कोरोना : स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, डेल्टा वेरिएंट से अस्पताल में भर्ती होने का ख़तरा दोगुना
देशभर में अभी तक कोरोना वायरस का आंकड़ा 2 करोड़ 96 लाख के आंकड़े पार कर चुका है। वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश में आंकड़े काफी तेज़ी से बढ़े हैं। फिलहाल एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट अब तक सबसे ज़्यादा ख़तरनाक है और लोगों को संक्रमित कर रहा है।
स्कॉटलैंड में कोरोना वायरस पर हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया। स्टडी के अनुसार कोरोना वैक्सीन के जरिए इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की दो डोज डेल्टा वेरिएंट से शरीर को काफी मजबूत इम्यून सुरक्षा प्रदान कर रही है।
स्कॉटलैंड में 54 लाख लोगों पर हुई इस रिसर्च को द लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड के एक प्रोफेसर क्रिस रॉबर्टसन का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट के कारण संक्रमण होने का ख़तरा अल्फा वेरिएंट की तुलना में दो गुना है। वहीं कोरोना वायरस के एल्फा वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने का ख़तरा दो गुना बढ़ जाता है।