दिल्ली: नए कृषि क़ानून के विरोध में किसानों का विरोध-प्रदर्शन तेज़, कई हिरासत में लिए गए
विवादित कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिया है और इसके साथ ही अब यह क़ानून बन गया है। इसके बाद किसानों का आंदोलन और ज़्य़ादा तेज़ हो गया है। सोमवार को किसान इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे जिनमें से कई को हिरासत में ले लिया गया। वहीं किसानों ने राजघाट पहुंचकर गांधी स्मृति के सामने भी विरोध प्रर्शन किया जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि सरकार ने बिल को पास करवाने में तानाशाही रवैया अपनाया है।