दिल्ली दलित रेप केस: सिर्फ 2 फीसदी दलित महिलाओं को ही मिल पाता है न्याय
राजधानी दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप और जबरन अंतिम संस्कार की घटना ने क़ानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट बताते हैं कि अगर महिला वंचित समुदाय से है तो उनके साथ यौन हिंसा होने की आशंका ज़्यादा होती है।
एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि औसतन हर दिन दस दलित महिलाएं बलात्कार का शिकार हो रही हैं। ऐसे तो इस मामले में 27 फीसदी आरोपी को ही सज़ा मिलती है लेकिन अगल महिलाएं दलित समुदाय से हैं तो उनके गुनहगार को सज़ा मिलने की दर महज़ 2 फीसदी है। यानि वंचित महिलाओं को न्याय मिलना बेहद मुश्किल है। देखिए रिपोर्ट।