अब की बार किसान पर वार

by GoNews Desk Nov 26, 2020 • 06:50 PM Views 6325

अब की बार किसान पर वार 

मोदी सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसान संगठनों ने 'दिल्ली चलो' का ऐलान किया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें भारी पुलिस बल ने सीमा पर ही रोके रखा है। किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं।

किसान विरोध में पुलिस की बैरिकेडिंग तक को तोड़ रहे है। जबकि उनपर लगातार पानी की बौछारें की जा रही है। हरियाणा के सादोपुर बॉर्डर पर किसान और सुरक्षा बलों के बीच तनातनी जारी है।