दिल्ली बजट 2021 : दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के लेवल तक पहुंचाएंगे - सिसोदिया
दिल्ली का 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सदन में दिल्ली का पहला डिजिटल बजट पेश कर रहें है। वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी, जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा। वहीं, इस बजट में दिल्लीवासियों को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया। केजरीवाल सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं।