डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
डेल स्टेन ने 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, नट ने सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना जारी रखा।
उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
#DaleSteyn ने #cricket से संन्यास का ऐलान किया pic.twitter.com/P6woBbtLzM
— GoNewsIndia (@GoNews_India) August 31, 2021