Covid-19: कम केस लेकिन ज़्यादा कोरोना मौतें; सबसे ज़्यादा मौतों वाला देश बन सकता है भारत!
भारत में बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में शुक्रवार को कोविड के 14,348 नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 16,156 संक्रमित मरीज सामने आए थे। वहीं इन दो दिनों में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में खासा ईज़ाफा हुआ है।
केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में संक्रमण से 805 लोगों ने जान गंवाई है जबकि गुरूवार को आए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 733 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा अगर 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच देखा जाए तो देश में हर दिन लगभग 400 से ज्यादा मरीजों की मौत दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का साप्ताहिक औसत 593 है।
इससे पहले संक्रमित मरीजों की मौत का इतना साप्ताहिक औसत जुलाई के अंत में दर्ज किया गया था। 31 जुलाई को कोविड से होने वाली मौतों का वीकली एवरेज 620 था वहीं आखिरी बार 24 जुलाई को ही देश में 800 से ज़्यादा मौतें दर्ज की गई थी। यह वह वक्त था जब भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पीक पर पहुंचने के बाद हालातों में सुधार आ रहा था।