Europe में लौटा कोरोना; ऑस्ट्रिया समेत कई देशों में लॉकडाउन; पाबंदियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग

by GoNews Desk Nov 24, 2021 • 01:48 PM Views 649

यूरोप के कई देशों में कोरोना संक्रमण लौट आया है। इस क्षेत्र में कोविड के मामले सितंबर के आखिरी महीने से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। वहां 27 सितंबर को साप्ताहिक मामले 65,150 से बढ़कर 11 अक्टूबर तक 1,54,166 और फिर 15 नवंबर तक बढ़कर  2,38,408 हो गए थे।

इसका नतीजा यह रहा है कि महाद्वीप के कई देशों में सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। इनमें से एक ऑस्ट्रिया भी है। वहां सोमवार से 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके अलावा देश में ‘Jab or jail’ नाम का कानून बनाया गया है जिसके तहत 22 फरवरी से कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा।

यूरोप में संक्रमण के कारण गतिवधियों के रूकने का असर भारत की स्टॉक मार्केट और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक वहां 21 जुलाई को संक्रमण अपने चरम पर पहुंच गया था और इसके बाद मामलों में 23 अगस्त से 20 सितंबर के बीच -2.24%, -3.08%, -2.32%, and -0.07% की कमी देखी गई। लेकिन फिर से संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है।