देशभर में नौ लाख के पार हुए कोरोना मरीज़
देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या नौ लाख के पार पहुँच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 28 हज़ार 498 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 553 लोग मारे गए हैं. नया आंकड़ा सामने आने के बाद देश में कुल मौतों की तादाद 23 हज़ार 727 हो गई है.
संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ साथ सभी राज्यों की चिंताए भी बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्य महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है। आज सुबह से शुरू हुए लॉकडाउन को दो चरणों में लगाया जाएगा और ये 18 जुलाई तक रहेगा। इसके चलते सभी दुकाने बंद हैं और पुलिस सख़्ती से लॉकडाउन के चलते चेकिंग कर रही हैं.