कोरोना लॉकडाउन: बाग्लादेश में फंसे 80 कश्मीरी छात्र

by GoNews Desk Mar 25, 2020 • 10:03 PM Views 1285

कश्मीरी छात्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कॉलेज बंद होने से हॉस्टल खाली करवा लिए गए हैं. इसके बाद 23 मार्च को 80 कश्मीरी छात्र 12 से 16 घंटे की यात्रा करके भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित बेनापोल एयरपोर्ट पहुंचे. स्टूडेंट्स के मुताबिक उन्होंने विदेश मंत्रालय के अफ़सरान और अन्य उच्च आधिकारियों से संपर्क किया लेकिन अब तक बात नहीं बनी.

24 मार्च की शाम बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर स्टूडेंट्स को वापस हॉस्टल जाने की बात की. मगर बांग्लादेश में भी लॉकडाउन होने से छात्रों में डर बढ़ता जा रहा है. छात्रों की शिक़ायत यह है कि जब अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से वापस लाया जा सकता है तो फिर उन्हें यह सहूलियत क्यों नहीं मिल रही है.