भारत में कोरोना संक्रमितों के मामले पहुँचे एक करोड़ के पार

by Anjali Ojha Dec 19, 2020 • 06:34 PM Views 1270

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की तादाद एक करोड़ के पार पहुंच गयी है। यानी अमेरिका के बाद दुनिया मे कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भारत में है। दुनिया में 133 देश ऐसे हैं जहाँ कि आबादी ही एक करोड़ से कम है।

पॉपुलेशन रिपोर्ट के मुताबिक़ सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरस की आबादी 9,904,607 है जो कि भारत में कोविड के मामलों से कम है। इस कड़ी में युनाइटेड अरब अमीरात, हंगरी, तजाकिस्तान, बेलारुस, ऑस्ट्रिया और इज़रायल जैसे देश शामिल हैं। इस मामले में सरकार के तमाम दावे विफल साबित हुए। केन्द्र हमेशा दावा करता रहा कि लॉकडाउन से संक्रमण के मामलों को क़ाबू करने में कामयाबी हासिल हुई है। हालांकि 25 मार्च तक देश भर में संक्रमण के मामले महज़ 618 थे।

वैसे, सितंबर महीने से संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जबकि अमेरिका में प्रति दिन 2-2.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं ब्राजील में कोविड के हर रोज़ 50 हज़ार से भी ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं। इनके अलावा जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, और रूस में भी संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। इनमें कई देशों में हर रोज़ 20 हज़ार नए मरीज़ों की पहचान हो रही है।