बिहार में आए दिन गांधी सेतु पर लगे जाम से परेशान आम आदमी

by Anjali Ojha Oct 26, 2020 • 07:48 PM Views 7889

बिहार में महात्मा गांधी सेतु इस बार के चुनाव में एक अहम मुद्दा है। आज़ादी से अब तक बिहार में गंगा के ऊपर सिर्फ़ चार पुल ही बने हैं और काफ़ी पुल बनाने के वादे हैं जो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं।

हमारी सहयोगी अंजली ओझा ने बात की उन लोगों से जिनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पुलों के अभाव से काफ़ी असर पड़ रहा है और कैसे उनमें सरकार के प्रति नाराज़गी है। देखिए...