पंजाब दिल्ली में AAP के मॉडल के बाद 'डोरस्टेप राशन डिलीवरी' लागू करेगा

by GoNews Desk Mar 28, 2022 • 04:24 PM Views 1643

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में राशन सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा की। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पास राशन के लिए 'डोरस्टेप डिलीवरी' योजना भी थी, लेकिन इसे "दुर्भाग्य से" रोक दिया गया था