Twitter की कमान थामते ही ट्रोल हुए CEO पराग अग्रवाल; नस्लवाद पर पुराने ट्वीट की आलोचना
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉर्सी के इस्तीफे के साथ ही नए सीईओ का भी ऐलान हो गया। जैक की जगह उनका पद अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल संभालेंगे। सोशल मीडिया प्रमुख ने अपनी पॉजिशन से पीछे हटते हुए कहा कि अब उनके जाने का समय आ गया है। । पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनते ही कई तरह की कवायदें शुरू हो गई हैं।
दरअसल अग्रवाल के कुछ पुराने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि नए सीईओ को भी लेफ्ट और राइट विंग की आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा जबकि कुछ आलोचकों ने कहा है कि ‘अग्रवाल ट्विटर पर भाषा की आज़ादी के लिए और बड़ खतरा साबित हो सकते हैं।’