भारत में कोविड वैक्सीनेशन की ‘सेंचुरी’ लेकिन सिर्फ 31% योग्य आबादी पूर्ण टीकाकृत
भारत ने गुरूवार को सुबह 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार कर लिया है। इसे देश में मील के पत्थर की तरह देखा जा रहा है। पीएम मोदी, केंद्रिय गृह मंत्री अमितशाह समेत राजनेताओं ने देश को 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर बधाई दी।
देश में 100 वैक्सीनेशन पूरे
केंद्र 100 करोड़ के वैक्सीनेशन को ‘वैक्सीन सेंचुरी’ के रूप में मना रही है वहीं इस का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक 100 करोड़ वैक्सीनेशन के साथ ही देश में 75 फीसदी योग्य आबादी को कम से कम एक कोविड का टीका दिया जा चुका है।
इन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा टीकाकरण
केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरूवार को अपने ट्विटर पर जानकारी दी कि भारत में सुबह 9.48 मिनट तक 14,66,707 टीकाकरण किए गए हैं। राज्य स्तर पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा कोरोना रोधी टीकों की खुराक दी गई है जबकि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश भी सबसे ज़्यादा कोविड की खुराक देने वाले पांच राज्यों की सूची में है।