Budget 2022: शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल वेल्फेयर पर सरकार की कम ख़र्च की योजना !
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का चौथा आम बजट 1 फरवरी 2022 को संसद में पेश कर दिया है। इस बजट में ख़ासतौर पर कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में ज़ोर दिया गया है। यही वजह है कि वित्त मंत्री ने ट्रांसपोर्ट बजट को 40 फीसदी बढ़ा दिया।
किसान के भारी विरोध के बाद भी एमएसपी के लिए आवंटन में कटौती की गई है और कृषि बजट में मामूली बढ़ोत्तरी की गई है।
इसके मुक़ाबले सोशल वेल्फेयर पर सरकार की कम ख़र्च करने की योजना है। कमोबेश यही हाल शिक्षा और स्वास्थ्य का भी है जिसका बजट ट्रांसपोर्ट बजट के मुक़ाबले कम है।
चार साल के अपने सबसे छोटे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 39.45 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया है। इनमें सबसे ज़्यादा 11.8 लाख करोड़ केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाओं और परियोजनाओं पर होने वाले ख़र्च के लिए आवंटन की योजना है।