बिहार की युवा पीढ़ी ने जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर किया मतदान, सरकार बनना तय: तारिक़ अनवर
बिहार विधासभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल यानि 10 नवंबर को होगी। तमाम एग़्ज़िट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है। इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक़ महागठबंधन को 161 सीटों तक मिलने का अनुमान लगाया है।
कांग्रेस नेता तारिक़ अनवर ने कहा, ‘हमें रैलियों के दौरान ही महसूस हो गया था कि इसबार बिहार के नौजवान, ख़ासतौर पर युवा पीढ़ी ने जाति-धर्म की राजनीति से उठकर मतदान किया है। उनके उत्साह देखते हुए पता था कि हमें बहुमत मिलेगी और हम सरकार बनाएंगे।’
देखिए हमारे सहयोगी अजय झा ने उनसे बात की।