बिहार चुनाव: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सीताराम येचुरी ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी
बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है और राजनीतिक दलों की रैलियों का आग़ाज़ भी हो गया है। इस बीच चुनाव में राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए मिलने वाले चंदा को लेकर सीपीआइ-एम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचूरी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चिंता ज़ाहिर की है।
उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड की घपलेबाज़ी और उससे होने वाली लेनदेन पर नज़र बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग से अपील की है।
देखिए विस्तार से बता रही हैं हमारी सहयोगी अजय झा।