बिहार चुनाव: हाजीपुर सीट पर बदलाव की लहर, ‘इसबार राजद को मिलेगा मौका’
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारी जारी है। इस बीच बिहार के हाजीपुर सीट पर सियासत गर्माई हुई है। हाजीपुर सीट रामविलास पासवान का लोकसभा क्षेत्र है।
एनडीए गठबंधन में यह सीट भाजपा को दी गई है। यह सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है और पिछले 20 सालों से इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार जीत रहे हैं। लेकिन इसबार हाजीपुर की जनता का कहना है कि वो राजद को मौका देंगे। राजद ने इस सीट से देव प्रकाश चौरसिया को टिकट दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 सालों से यहां कुछ खास काम नहीं हुआ है। यहां सड़कें टूटी हैं, शिक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। राजधानी से नज़दीक होने के बावजूद हाजीपुर का कुछ खास विकास नहीं हो पाया।