असम में बाढ़ से अबतक 70 लोगों की मौत, 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

by GoNews Desk Jul 14, 2020 • 08:07 AM Views 441

असम में बाढ़ और भूस्खलन से राज्य के 24 जिलों में करीब 13 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें सबसे बुरा हाल असम के पर्यटन का केंद्र कहा जाने वाला माजुली में है जहां तीन दिनों से लगातार बारिश के बाद बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को पटरी से उतार दिया है और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर पानी में ही बैठने को मज़बूर हो गए हैं.

इस बीच माजुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ की वजह से जंगल छोड़ दर्ज़न भर हाथियों का झुंड माजुली गांव में घुस गया है और एक लाइन में एक के पीछे एक बाढ़ के पानी में चल रहे हैं.