24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 142,000 नए मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 141,986 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा एक हफ्ते पहले दस हज़ार के आंकड़े को पार करने के बाद आया है जो दर्शाता है कि भारत अब तीसरी लहर में है। इस दरमियान ओमिक्रॉन संक्रमण का प्रकोप भी बढ़ रहा है और यह सात राज्यों तक फैल चुका है।
देश में पिछली बार 7 जून 2021 को एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे जब 1,00,636 संक्रमण दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 1.34 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर घटकर 97.30 फईसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 9.28 फीसदी दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पॉज़िटिविटी रेट 5.66 फीसदी है।
भारत में अब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 3,007 मामले हैं। सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में 876 है और राजधानी दिल्ली में 513 ओमिक्रॉन के मामले हैं। अबतक दर्ज किए गए कुल ओमिक्रॉन के मरीज़ों में 1,203 लोग ठीक हो चुके हैं।