टिकट नहीं मिलने से नाराज़ बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, कहा नहीं बिठा पाए समीकरण

by GoNews Desk Oct 08, 2020 • 06:55 PM Views 423

बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले रिटायरमेंट लेकर खुद को बक्सर का बेटा बताकर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को झटका लगा है.  कयास लगाए जा रहे थे की गुप्तेश्वर पांडे को बक्‍सर जिले की किसी सीट से एनडीए का प्रत्‍याशी बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्योंकि बक्सर सीट चली गयी बीजेपी के कोटे में, जहा से उन्होंने पूर्व हवलदार परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दे दिया और जेडयू की लिस्ट से तो गुप्तेश्वर पांडे का नाम ही नदारद था।