राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान पर रूस की स्थिति भारत के 'बहुत करीब'

by GoNews Desk Sep 06, 2021 • 05:30 PM Views 1128

भारत में रूसी राजदूत, निकोले कुदाशेव ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान पर मॉस्को की स्थिति भारत के "बहुत करीब" है और दोनों देश चाहते हैं कि अफगान के स्वामित्व वाली और अफगान सरकार बने। कुदाशेव ने कहा, "अफगानिस्तान में हम दोनों को सुरक्षा, पूर्वानुमेयता और समावेशी सरकार की जरूरत है, जो अफगान लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी। अफगान-स्वामित्व वाली और अफगान सरकार बनाते हैं। यही भारतीय स्थिति की मूल बातें हैं, जो हमारे बहुत करीब है।"