काँग्रेस समेत लगभग सभी दल किसानों के साथ, अलग-थलग पड़ी बीजेपी
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते तीन दिनों से 500 से ज्यादा किसान संगठनों के नेतृत्व में लाखों किसानों दिल्ली कूच कर चुके हैं। आँसू गैस, लाठीचार्ज और पुलिस के साथ झड़प होने के बावजूद, किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुँच चुके हैं और पुरज़ोर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों ने साफ ऐलान कर दिया है जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस समेत लगभाग सभी दल किसानों के समर्थन में हैं और बीजेपी राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ती नज़र आ रही है।
कांग्रेस इस मुद्दे पर काफ़ी हमलावर दिख रही है। किसानों का आंदोलन दो महीने से ज़्यादा वक़्त तक पंजाब में जारी रहा तो बड़ी वजह वहाँ कांग्रेस की सरकार का होना भी है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार किसानों के मुद्दे पर मुखर रहे, वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भी रोज़ाना इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं।राहुल ने ताज़ा ट्वीट में आोप लगाया कि मोदी सरकार ने जवानों को किसानों के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया जबकि नारा जय जवान-जय किसान का था।