ट्रेड यूनियनों के साथ जंतर मंतर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने किया विरोध
अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS), अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC), अखिल भारतीय किसान महासंघ (AIKM) और ट्रेड यूनियनों जैसे किसान यूनियनों ने कृषि बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, "जिस प्रकार ब्रिटिश ने इंडिगो खेती के लिए भारतीय किसानों को गुलाम बनाया, इससे सभी भारतीय किसान कॉरपोरेट के गुलाम बन जाएंगे। भारतीय कृषि किसान आधारित है, लेकिन सरकार इसे कॉर्पोरेट आधारित बनाना चाहती है। हमारी मांग एमएसपी वहां होना चाहिए, सरकार को एमएसपी खरीदना चाहिए और एमएसपी से नीचे खरीदने वाले को जेल भेजा जाना चाहिए। "
देखिए हमारी सहयोगी अंजली ओझा की रिपोर्ट।