हिरासत में आने के बाद बोले योगेन्द्र यादव, पंजाब की चिंगारी अब हरियाणा पहुँच गई है

by GoNews Desk Oct 07, 2020 • 06:54 PM Views 979

हरियाणा के सिरसा में कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों नेताओं और आंदोलनकारियों को गिरफ्तारर कर लिया है। पुलिस ने बरनाला रोड पर धरना दे रहे किसानों को वहां से हटा दिया है। पुलिस ने स्‍वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को भी हिरासत में लिया है।

डीएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम डा. जयवीर यादव की अगुवाई में पुलिस ने भूमणशाह चौक पर धरना दे रहे किसानों को उठा दिया और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचा दिया। पुलिस जवानों ने धरनास्थल पर बिछाई गई दरियां, मैट इत्यादि को कब्जे में ले लिया और धरनास्थल से वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी।

वहीं, योगेंद्र यादव ने लिखा कि अब साफ हो गया है कि हरियाणा की सरकार किसानों से सवालों से डरी हुई है, इसलिए अब उन्हें असहमति को दबाने के लिए क्रूरता से पुलिस का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.