किसान आंदोलन का 9वां दिन: अबतक सात किसानों की मौत, 'जारी रहेगा आंदोलन'

by GoNews Desk Dec 04, 2020 • 12:27 PM Views 1020

केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 9वें दिन भी जारी है और अब तक कुल सात किसानों की जान भी जा चुकी है। गुरुवार की देर शाम सरकार के साथ हुई चौथे दौर की चर्चा में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एक सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है और अब 5 दिसंबर को अगले दौर की बात होना तय हुआ।

मगर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस लेते हुए, उनकी मांगे नहीं मानती तबतक वो डंटे रहेंगे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, कि हमारे पास 3-4 महीने का राशन है, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम हटने वाले नहीं हैं।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए, किसानों का उत्पाद एमएसपी से कम कीमत पर खरीदने वाले लोगों के लिए कैद की सजा का सांविधिक प्रावधान करने की मांग करते हुए कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा।