दिल्ली दलित रेप केस: हर दिन आठ दलित महिलाएं हो रही बलात्कार का शिकार
राजधानी दिल्ली में एक 9 साल की दलित बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसका जबरन अंतिम संस्कार करने की वारदात सामने आई है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दी है। पुलिस के मुताबिक़ वारदात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के दिल्ली छावनी इलाके की है जहां बच्ची रविवार रात को पानी लेने के लिए पास के ही श्मसान में गई थी, जहां श्मसान के पुजारी समेत चार पुरुषों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
मामले के विरोध के बाद दिल्ली पुलिस ने पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार वालों का दावा है कि सभी चार लोगों ने यह क़बूल किया है कि बच्ची के साथ बालात्कार किया गया और फिर जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया।’
इस मामले के बाद दलित महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जाति का महत्व एक बार फिर बहस का विषय है।