देश के केवल सात राज्यों में कोरोना के 71 फीसदी मामले

by GoNews Desk Jul 13, 2020 • 11:49 AM Views 402

देशभर में कोरोना वायरस के 8,78,254 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 5,53,470 मरीज़ ठीक हुए हैं और 23,174 मरीज़ों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3,01,609 है।

देश के केवल सात राज्यों में ही कोरोना के 71.21 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं।

  • महाराष्ट्र में 2,54,427 मामले दर्ज हुए यानि कुल मामलों का 28.96 फीसदी।
  • तमिलनाडु में 1,38,470 पॉज़िटिव मामले सामने आए यानि कुल मामलों का 15.76 फीसदी।
  • दिल्ली में 1,12,494 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 12.80 फीसदी।
  • गुजरात में 41,820 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 4.76 फीसदी।
  • उत्तर प्रदेश में 36,476 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 4.15 फीसदी।
  • राजस्थान में 24,392 मामले दर्ज हुए हैं यानि कुल मामलों का 2.77 फीसदी।
  • मध्य प्रदेश में कोरोना के 17,632 मामले हैं यानि कुल मामलों का 2.01 फीसदी।