42 महीने में दिल्ली पुलिस के 37 पुलिसकर्मियों ने की ख़ुदकुशी

by GoNews Desk Oct 20, 2020 • 05:04 PM Views 368

क्या पुलिस की नौकरी के साथ मिलने वाला तनाव जानलेवा है? कम से कम दिल्ली पुलिस के संदर्भ में तो इस सवाल का जवाब 'हाँ' ही है। जनवरी 2017 से जून 2020 तक दिल्ली पुलिस के 37 कर्मचारियों और अधिकारियों ने आत्महत्या की है यानी हर 35 दिन में एक ख़ुदकुशी। इनमें 14 ने ड्यूटी के दौरान  जान दी, जबकि 23 ने 'ऑफ ड्यूटी' आत्महत्या की।

दिल्ली पुलिस में इन 42 महीनों में हुई ख़ुदकुशी का यह आँकड़ दिल्ली पुलिस ने ही दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूचना के अधिकार क़ानून के संदर्भ में यह जानकारी माँगी थी। पीटीआई के इस आरटीआई आवेदन में इस अवधि के दौरान ख़ुदकुशी करने वाले पुलिसकर्मियों की तादाद और रैंक पूछी गयी थी।