संसद में पारित हुए 25 विधेयक, लेकिन स्थायी समितियों को एक भी नहीं भेजा गया

by Anjali Ojha Sep 24, 2020 • 07:11 PM Views 551

लोकसभा और राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही संसद का मॉनसून सत्र बुधवार को ख़त्म हो गया. सत्र की अवधि तो एक अक्टूबर तक की थी लेकिन संसद भवन परिसर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे जल्दी खत्म करने का फैसला लिया गया. 14 सितंबर से शुरु हुआ ये सत्र कई मायनों में अनोखा रहा. सत्र की सबसे खास बात ये रही कि ये लगातार 10 दिनों तक चला.

इस दौरान कुल 25 बिल पारित किए गए और 16 नए बिल पेश किए गए लेकिन स्थायी समितियों को को एक भी विधेयक नहीं भेजा गया. सत्र के दौरान कोरोना के 8029 कोरोना के टेस्ट भी हुए.

विस्तार से बता रहीं हैं हमारी सहयोगी अंजली ओझा.