पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख कोरोना के नए मामले, 380 मरीज़ों की मौत

by GoNews Desk Jan 14, 2022 • 09:06 AM Views 1253

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2.47 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस तीसरी लहर में यह अबतक का सबसे बड़ा उछाल है। इस दरमियान 84,825 मरीज़ ठीक हुए हैं और 380 मौतें दर्ज की गई है। देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 11,17,531 हो गई है। कोविड की डेली पॉज़िटिविटी रेट 13.11 फीसदी हो गई है।

देश का ओमीक्रोन टैली बढ़कर 5,488 हो गया है, जिसमें महाराष्ट्र (1,367) और राजस्थान (792) में सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, दिल्ली में 549 मामले, केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294 और यूपी में 275 मामले हैं।

देश में संक्रमण के गहराते हालात के बीच प्रधानंत्री मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं।