24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3.17 लाख नए मामले, 491 मौतें

by GoNews Desk Jan 20, 2022 • 02:44 PM Views 1041

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.17 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दरमियान 491 मरीज़ों की मौत हो गई। दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 16.41 फीसदी है। देशभर में कुल ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 9,287 है।

महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 43,697, केरल में 34,217, कर्नाटक में 40,499, तमिलनाडु में 26,981 और आंध्र प्रदेश में 10,057 मामले दर्ज किए गए हैं।