देश में पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख नए कोरोना के मामले

by GoNews Desk Jan 11, 2022 • 10:51 AM Views 633

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 179,339 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 146 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके सात ही भारत में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़क सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले सप्ताह से भारत में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। 

मुख्य रूप से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरी केंद्रों में मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। 4 से 8 जनवरी के बीच, मुंबई में 86,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में संक्रमणों में 150% की वृद्धि है।

दिल्ली में लगभग 68,000 नए मामले दर्ज किए गए, जो 350% की वृद्धि है। बेंगलुरु में करीब 24,000 मामले दर्ज किए गए, जो कि 400% की वृद्धि है। इसी अवधि में, चेन्नई में 17,247 संक्रमण हुए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 350% की बढ़ोत्तरी है। 

देश में कोरोना पॉज़िटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट में दस मामले पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं।