24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.68 लाख मामले, 277 मौतें
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 168,063 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दरमियान 277 मौतें भी दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में 33,470, पश्चिम बंगाल में 19,286, राजधानी दिल्ली में 19,166 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 821,446 हो गई है जो कुल मामलों का 2.29 फीसदी है। कोरोना की रिकवरी दर देश में 96.36 फीसदी है। देशभर में दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 10.64 फीसदी है और साप्ताहिक पॉज़िटिविटी रेट 8.85 फीसदी है।