किसान और केन्द्र के बीच 11वें दौर की बैठक भी बेनतीज़ा

by Anjali Ojha Jan 22, 2021 • 06:24 PM Views 519

किसान और केन्द्र सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक भी बेनतीज़ा रही। संयुक्त किसान मोर्चा के शिवकुमार कक्का ने बताया कि सरकार ने क़ानून के स्थगन वाले प्रस्ताव को ही दोहराया है। उन्होंने बताया कि किसानों की भी मांग अटल है और क़ानून वापसी की मांग लगातार जारी रहेगी।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा कि यह प्रस्ताव किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि अगर किसान बात करना चाहते हैं तो वो आ सकते हैं, सरकार बात करने को तैयार है।

बता दें कि इससे पहले हुई बैठक में केन्द्र ने किसानों के सामने क़ानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था। इसी को लेकर आज फिर बैठक हुई ताकि किसान अपना रुख साफ कर सकें। किसानों ने पहले ही अपनी मीटिंग कर सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।