दुनिया में हर छठे व्यक्ति को हाई बल्ड प्रेशर की परेशानी, ग़रीब देशों में ज़्यादा खतरा

by GoNews Desk Sep 17, 2021 • 11:37 AM Views 875

नियाभर में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों की संख्या 30 सालों में दोगुनी हो गई है। ब्रिटिश जनरल दिल लैंसेट में Non-Communicable Disease Risk Factor Collaboration की छपी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों की संख्या 1990 के मुक़ाबले 2019 में 127.8 करोड़ हो गई है। इनमें 62.6 करोड़ महिलाएं और 65.2 करोड़ पुरूष शामिल हैं। 

शोध के मुताबिक़ 41 फीसदी महिलाएं और 51 फीसदी पुरूष अपनी इस समस्या से अंजान थे और ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित करीब 50 फीसदी मरीज़ों ने 2019 तक अपना इलाज नहीं कराया था। जबकि 53 फीसदी महिलाओं और 62 फीसदी पुरूषों ने बिमारी का इलाज नहीं कराया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि हर चार में एक से भी कम महिलाएं और पांच में एक पुरुष इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल होने वाली 85 लाख मौतों का सीधा संबंध हाईपरटेंशन से होता है और स्ट्रोक, दिल की बीमारी और किडनी की बीमारी इस समस्या की मुख्य वजह है। रिपोर्ट के मुताबिक लो बल्ड प्रेशर से स्ट्रोक को 35-40 फीसदी, दिल के दौरे को 20-25 फीसदी, और हर्ट फेलियर को लगभग 50 फीसदी तक कम किया जा सकता है।