अमेरिका में बड़ा साइबर अटैक: हैकर्स बोले, 'इरादा ये नहीं था'
साइबर अटैक के कारण किसी देश में आपातकाल लगने की ख़बर शायद ही आपने कभी पढ़ी होगी, लेकिन अमेरिका में बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस साइबर अटैक के बाद अमेरिकी सरकार ने आपातकाल का एलान भी कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक है।
अब साइबर अपराधियों ने एक बयान जारी कर माना है कि ये हैकिंग उन्होंने ही की है। डार्कसाइड नाम के एक साइबर अपराधी गिरोह ने अपनी वेबसाइट पर एक सार्वजनिक बयान में लिखा है, "हमारा इरादा केवल पैसे कमाना है, आम लोगों के लिए समस्या खड़ी करना नहीं।”
बता दें कि कोलोनियल पाइपलाइन जिसपर यह साइबर हमला हुआ है उसके द्वारा प्रतिदिन 25 लाख बैरल तेल जाता है। अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के राज्यों में डीज़ल, गैस और जेट ईंधन की 45% आपूर्ति इसी पाइपलाइन से होती है। पर अब साइबर हमले के बाद अमेरिका में पेट्रोल पंपों पर तेल की कीमतें प्रति गैलन छह सेंट तक बढ़ गईं हैं। वहीं वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी तेल कंपनियों के शेयरों के भाव भी 1.5% ऊपर चले गए हैं।