ट्रंप बनाम बाइडन: अमेरिका में किसकी हो रही जीत ?

by GoNews Desk Oct 20, 2020 • 10:57 AM Views 6068

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को अब महज़ दल दिन रह गए हैं। इस दौरान चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी बढ़त में है। सर्वे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जो बाइडन 87 फीसदी अनुमानों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं। जबकि ट्रंप के जीतने का अनुमान महज़ 13 फीसदी है। कहा जा रहा है कि डॉनल्ड ट्रंप के कोविड संक्रमित होने के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है।

अगस्त महीने में दोनों उम्मीदवारों के जीत का अनुमानित अनुपात 50.5:41.5 था वो अब गिरकर 87:13 पर आ गई है। अमेरिकी चुनाव में भारतीय मतदाताओं की अहम भूमिका है। अमेरिकी आबादी में प्रवासियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी में भारतीय दूसरे स्थान पर है। अगर देखा जाए तो राष्ट्रपति ट्रंप भारत को अच्छा दोस्त मानते हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी जी-हुज़ूरी करते नज़र आते हैं।

भारतीय प्रवासियों की सबसे ज़्यादा संख्या कैलिफोर्निया (7.3 लाख) में है, इसके बाद न्यूयॉर्क (3.7) और न्यू जर्सी (3.7), टेक्सास (3.5), इलिनोइस (2.3) और फ्लोरिडा (1) हैं।