दुनिभर में बज रहा किसान आंदोलन का डंका, विदेशी हस्तियों ने दिया समर्थन
दो महीने से भी ज़्यादा वक्त से जारी किसान आंदोलन को दुनियाभर का समर्थन मिल रहा है। दर्जनों विदेशी एक्टर, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और पॉलिटिशन ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। किसानों के समर्थन में विदेशी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और ब्रिटिशि संसद की सदस्य क्लाउडिया वेबबे (Claudia Webbe) ने भी भारतीय किसानों के साथ एकजुटता दिखाई है।
ग्रेटा थनबर्ग ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत में किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता से खड़े हैं।’ इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने एक न्यूज़ आर्टिकल साझा करते हुए #FarmersProtest हैशटैग के साथ ट्वीट किया कि, ‘हम इसके बारे बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’
इसके बाद ब्रिटिश संसद की सदस्य Claudia Webbe रिहाना के ही ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, ‘भारतीय किसानों के प्रति एकजुटता। धन्यवाद रिहाना। ऐसे युग में जहां राजनीतिक नेतृत्व की कमी है, हम दूसरों के आगे बढ़ने के लिए आभारी हैं।’