Social Media: अमेरिकी ऐप चीन में बैन, चीनी ऐप का दुनिया में क़ायम होता दबदबा !
हर बीतते साल के साथ सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन के उपयोगकर्ताओं में लाखों की बढ़ोतरी हो रही है। ऑनलाइन पब्लिशर विजुअल कैपिटलिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरनेट यूजर औसतन 2.5 घंटे सोशल मीडिया पर बिताता है हालांकि भारत समेत कई देश अब अपने यहां विदेशी ऐप पर नकेल कस रहे हैं। इनमें पड़ोसी देश चीन और अमेरिका का भी नाम आता है।
विजुअल कैपिटलिस्ट ने उन सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट जारी की जोकि उपयोगकर्ताओं के बीच सबसे ज़्यादा पॉपुलर हैं। यह लिस्ट स्टेटिस्टा, बिजनेस ऑफ एप्स आदी जैसी डेटाबेस कंपनियों के हवाले से जारी की गई। यह आंकड़े बतातें है कि इस समय डिजिटल स्पेस पर चीन और अमेरिका का दबदबा बना हुआ है। दोनों देशों की घरेलु कंपनियों के कई ऐसे ऐप हैं जिनके कई देशों की आबादी से भी ज़्यादा यूजर्स हैं।