खार्किव सिटी सेंटर और डाउनटाउन एरिया में रूसी बमबारी !
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को धावा बोल दिया था अपनी सेना को यूक्रेन में भेज दिया जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बमबारी और मिसाइल हमले हो रहे हैं। अचानक रूसी हमले की वजह से यूक्रेन गए भारतीय स्टूडेंट फंस गए जिन्हें निकालने की क़वायद तेज़ हो गई है।
यूक्रेन में कमोबेश 20 हज़ार भारतीय रहते हैं जिनमें विदेश मंत्रालय ने के मुताबिक़ 12,000 लोग यूक्रेन के पड़ोसी देश में शरण के लिए पहुंचे हैं। बाकी आठ हज़ार में 4000 भारतीय ऐसे हैं जो संकटग्रस्त क्षेत्र जैसे कीव, खार्किव में फंसे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वे भारत सरकार से जल्द-से-जल्द उन्हें निकालने की अपील कर रहे हैं।