महामारी के बीच US में एशियाई लोगों के खिलाफ बड़ी हेट क्राइम की घटनाएं
अमेरिका जैसा विकसित देश को भी नस्लवाद से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. वहां अश्वेतों के साथ बड़े स्तर पर भेदभाव की घटना सामने आती रहती हैं हालांकि अब देश में एशियाई लोगों के साथ भी हेट क्राइम की घटनाएं आम हो गई है यहां तक कि घटनाओं में कोविड महामारी की शुरूआत के बाद बढ़ोतरी देखी गई है.