महामारी के बीच US में एशियाई लोगों के खिलाफ बड़ी हेट क्राइम की घटनाएं

by GoNews Desk Aug 14, 2021 • 07:06 PM Views 1274

अमेरिका जैसा विकसित देश को भी नस्लवाद से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. वहां अश्वेतों के साथ बड़े स्तर पर भेदभाव की घटना सामने आती रहती हैं हालांकि अब देश में एशियाई लोगों के साथ भी हेट क्राइम की घटनाएं आम हो गई है यहां तक कि घटनाओं में कोविड महामारी की शुरूआत के बाद बढ़ोतरी देखी गई है.