GoNews at Rhodes Forum: दुनियाभर में बढ़ती धार्मिक कट्टरता के विकल्प क्या हैं?
दुनियाभर में धार्मिक कट्टरता को लेकर चिंता गहराती जा रही है। धार्मिक कट्टरता की आड़ में लोग एक-दूसरे को मारने-पीटने पर आमादा हैं। इस स्थिति में क्या कदम उठाए जाने चाहिये, इस तरह की वारदातों को Europe and Geopolitics At Friends Of Europe की डायरेक्टर Shada Islam किस तरह देखती हैं? गोन्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ पांडेय ने उनसे बात की।