माली पर फ्रांस की एयर स्ट्राइक, 50 'अलक़ायदा जिहादियों' को मारने का दावा
फ्रांस ने पश्चिम अफ्रीकी देश माली पर एयर स्ट्राइक की है जिसमें 50 लोगों की जान चली गयी। फ्रांस की सरकार का दावा है कि मारे गये सभी लोग अलक़ायदा के ‘जिहादी’ थे। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि यह एयर स्ट्राइक 30 अक्टूबर की गयी थी। उनके मुताबिक़ यह कार्रवाई माली के बर्किना फासो और नाइजर की सीमाओं के पास एक इलाके में ‘इस्लामिक उग्रवाद’ से निपटने के लिए किया गया।
फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा, ‘माली में 30 अक्टूबर को, बरखाने फोर्स ने एक ऑपरेशन किया, जिसमें 50 से ज़्यादा जिहादियों को मार गिराया गया और भारी मात्रा में हथियारों को नष्ट किया गया।’ उन्होंने बताया कि हमले में करीब 30 मोटरसाइकिलों को नष्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से ‘तीन सीमाई’ इलाकों में ‘बहुत बड़े मोटरसाइकिल कारवां’ को देखा गया था, जिसके बाद ऑपरेशन शुरु किया गया। उन्होंने कहा, ‘जब जिहादियों ने पेड़ की आड़ में सर्विलियांस से बचने की कोशिश की तो फ्रांसीसी फोर्स ने दो मिराज लड़ाकू विमान भेजकर उनपर हमले किए और वे सभी मार गिराए गए।’