सत्ता हस्तांतरण पर ट्रंप की सहमति के साथ सामने आयी जो बाइडेन कैबिनेट की तस्वीर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अनौपचारिक नतीजे सामने आने के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे थे लेकिन मंगलवार उन्होंने इशारों-इशारों में हार स्वीकार कर ली। उन्होंने अब ट्रंप ने अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो कुछ भी किया जाना चाहिए, वह करिए। इसके बाद अमेरिका की जीएसए यानी जनरल सर्विस एडमिनिस्टेटर एमिली मर्फी ने जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल होने का न्योता भी दिया है।
रिपब्लिकन प्रशासन का जीएसए को आगे की कार्रवाई करने और जो बाइडेन प्रशासन के साथ काम करने की अनुमति देने से साफ है कि ट्रंप अब नाउम्मीद हो रहे हैं। यह अलग बात है कि उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर कहा कि वो हार मानने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा केस मजबूती से चल रहा है। हम अच्छी लड़ाई जारी रखेंगे और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।