अमरीका में का बा!
अमरीका में का बा!
साल 2020 में अमेरिका में हथियारों की बिक्री ने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी संस्था नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फ़ाउंडेशन के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर तक ही इतने बंदूकें बिक चुकी है जितनी पिछली बार 2016 में बिकी थी जब रिकॉर्ड बना था।
जानकारों के मुताबिक इस वर्ष हथियारों की बिक्री में उछाल तब आया जब मार्च में कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया और USA दुनिया का सबसे संक्रमित देश बन गया। ऐसी भी तस्वीर सामने आई जब लोग लॉकडाउन से पहले खाने का सामान खरीदने गए और फिर हथियार खरीदने और उसके बाद घर लौटे।