अमेरिका, अमेरिकी और बंदूक: एक हफ्ते में 50 पर गोलीबारी, कम से कम 20 की मौत
अमेरिका में पिछले एक हफ्ते के भीतर सात बड़ी मास शूटिंग की वारदात सामने आई है। अटलांटा स्पा शूटिंग की घटना के बाद कोलोराडो में दस लोग मारे गए हैं। अलग-अलग राज्यों में हुई इन दो वारदातों से अमेरिका में बंदूक नियंत्रण क़ानून को लेकर भी बहस छिड़ गई है, जहां बंदूक रखना आम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पिछले सात दिनों के दौरान करीब 50 लोगों पर गोलीबारी की गई जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए।
हालिया घटना अमेरिका के पश्चिमी राज्य कोलोराडो के बॉल्डर शहर की है, जहां 22 मार्च को हुई गोलीबारी में एक 51 वर्षीय पुलिसकर्मी एरिक टेली (Eric talley) की मौत हो गई। इस वारदात में कुल दस लोग मारे गए। बॉल्डर पुलिस प्रमुख मैरिस हेरोल्ड ने बताया कि इस वारदात के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक़ शूटर ने कोलोराडो के सुपर मार्केट में किंग सूपर्स ग्रोसरी स्टोर के पास गोलीबारी की थी।
कोलोराडो पुलिस के मुताबिक शूटर ने AR-15-स्टाइल राइफल से गोलीबारी की। सुपरमार्केट में मौजूद लोगों ने इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। मौके से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया। हालांकि यह साफ नहीं है कि पुलिस की गिरफ्त में आया शख़्स ही मास शूटर है।