म्यांमार में एरोबिक्स करती रही महिला, पीछे तख्तापलट करने म्यांमार की संसद पहुंची मिलिट्री, देखिए वायरल वीडियो
म्यांमार में सेना ने सोमवार को एक बार फ़िर से तख्तापलट कर दिया और देश की नेता आंग सांग सू की को हिरासत में ले लिया गया। म्यांमार की सेना जब देश में तख्तापलट कर रही थी, उस समय का एक लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लाइव वीडियो में एक महिला म्यांमार की संसद के सामने एरोबिक्स कर रही है और पीछे सेना के वाहन संसद पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला तेज म्यूजिक के बीच में एरोबिक्स क्लॉस करती रही और सेना ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया। महिला को पता भी नहीं चल पाया कि देश में तख्तापलट हो गया है। इस महिला का नाम खिंग हनिन वेई बताया जा रहा है। वह शारीरिक शिक्षा की टीचर बताई जा रही हैं।