धारावी मॉडल की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ़ की
एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना की रोकथाम के लिए अपनाए गए उपायों की डब्लूएचओ ने तारीफ की है। डब्लूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेडरॉस ने कई देशों की तारीफ की जिनमें इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ एक नाम एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी का भी था.
डब्लूएचओ प्रमुख अधमॉन टेडरॉस ने कहा कि कुछ देशों के उदाहरण दिए जा सकते हैं जिनमें इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया और मेगासिटी मुंबई का खचाखच भरा इलाका धारावी भी है. इन जगहों पर बड़े स्तर पर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया. यहां कोरोनावायरस की बेसिक बात जो टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन से जुड़ी है उसका पूरा ख्याल रखा गया. कोरोना के संक्रमण को रोकने और उसे खत्म करने के लिए हर संक्रमित का इलाज समय पर किया गया.